बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Malegaon blast case new disclosure
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (13:57 IST)

मालेगांव ब्लास्ट मामले में सनसनीखेज खुलासा, एटीएस ने मारा कलसांगरा और डांगे को...

मालेगांव ब्लास्ट मामले में सनसनीखेज खुलासा, एटीएस ने मारा कलसांगरा और डांगे को... - Malegaon blast case new disclosure
मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक निलंबित पुलिस अधिकारी ने कोर्ट को दिए शपथ पत्र में सनसनीखेज खुलासा किया है। उसके मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी रामजी कलसांगरा और संदीप डांगे को महाराष्ट्र के एटीएस ने ही मारा था। इन दोनों को ही अभी लापता माना जा रहा था।
 
हालांकि इस मामले में भी दो बातें सामने आ रही हैं। एक जानकारी के मुताबिक एटीएस ने डांगे और कलसांगरा को एनकाउंटर में मारा, जबकि एक अन्य जानकारी के मुताबिक इन दोनों की मौत एटीएस की कस्टडी में हुई। इन दोनों को ही इंदौर से पकड़ा गया था।
 
निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर मेहबूब मुजाबर ने दावा किया है कि एटीएस अभी तक डांगे और कलसांगरा को वांछित और फरार बताती रही है, जबकि हकीकत में 26 दिसंबर 2008 में ही दोनों की मौत हो चुकी है और दोनों की लाश को 26/11 मुंबई हमले का अज्ञात पीड़ित बताकर ठिकाने भी लगा दिया गया है। 
 
मेहबूब के इस खुलासे से हड़कंप मच गया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में निलंबित इंस्पेक्टर मेहबूब मुजावर ने बताया कि रामजी उर्फ रामचंद्र कलसांगरा और संदीप को एटीएस अभी भी वांटेड बता रही है, लेकिन वे बीते 19 अगस्त को सोलापुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में इस बात के प्रमाण दे चुके हैं कि ये दोनों एटीएस द्वारा मारे जा चुके हैं।
 
गौरतलब है कि इस ब्लास्ट में आरोपित रहा रामजी इंदौर के बंगाली चौराहे के पास, जबकि संदीप लोकमान्यनगर में रहता था। रामजी मूलत: शाजापुर जिले का रहने वाला है और उसके परिवार के सदस्यों की वहीं होने की जानकारी है। बंगाली चौराहे के पास वाला मकान वे लोग बेचकर जा चुके हैं। संदीप के परिवार के सदस्य अब भी लोकमान्यनगर में ही रहते हैं।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने दी केंद्र को जांच की चुनौती