मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maintenance of vehicle documents through IT portal
Written By
Last Modified: रविवार, 27 सितम्बर 2020 (08:05 IST)

1 अक्टूबर से आईटी पोर्टल पर मिलेगी बड़ी सुविधा, हो सकेगा वाहन दस्तावेजों का रखरखाव

1 अक्टूबर से आईटी पोर्टल पर मिलेगी बड़ी सुविधा, हो सकेगा वाहन दस्तावेजों का रखरखाव - Maintenance of vehicle documents through IT portal
नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को कहा कि एक सूचना प्रौद्योगिकी पोर्टल के माध्यम से एक अक्टूबर 2020 से ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान सहित वाहन संबंधी दस्तावेजों का रखरखाव किया जाएगा।

एक बयान में कहा गया कि वाहन दस्तावेजों के निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वैध पाए गए वाहनों के दस्तावेजों के बदले भौतिक दस्तावेजों की मांग नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही सरकार ने कहा कि लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा अयोग्य या निरस्त किए गए ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण पोर्टल में रिकॉर्ड किया जाएगा और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि उसने मोटर वाहन नियम 1989 में किए गए विभिन्न संशोधनों के बारे में अधिसूचना जारी की है, जिसमें मोटर वाहन नियमों की बेहतर निगरानी और क्रियान्वयन के लिए एक अक्टूबर 2020 से पोर्टल के माध्यम से वाहन संबंधी दस्तावेजों और ई-चालान का रखरखाव किया जा सकेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा पर गईं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव