Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (16:42 IST)
महबूबा को कांग्रेस की नसीहत, आतंकवाद पर राजनीति से बचें
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति करने से बचने को कहा और हिजबुल आतंकवादी बुरहान वानी के एक मुठभ़ेड़ में मारे जाने को लेकर की गई उनकी कथित टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। निर्वाचित सरकार को आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर घाटी में जो स्थिति है उसके लिए पीडीपी-भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि एक ओर तो आप कठोरता बरतने की बात करते हैं और दूसरी ओर गद्दारों के लिए आंसू बहाते हैं। (भाषा)