शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Less than 7000 corona cases in Kerala, 60 people died in 24 hours
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (20:05 IST)

केरल में 7000 से कम Corona केस, 24 घंटों में 60 लोगों की मौत

केरल में 7000 से कम Corona केस, 24 घंटों में 60 लोगों की मौत - Less than 7000 corona cases in Kerala, 60 people died in 24 hours
तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। केरल में धीरे-धीरे कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति सुधर रही है। पिछले 24 घंटों में 7000 से भी कम कोविड के मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मात्र 15 मामले सामने आए हैं। 
 
ताजा जानकारी के मुताबिक सोमवार को केरल में कोरोनावायरस के 6 हजार 676 मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटों के दौरान 60 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 68,668 सेंपल्स की जांच की गई। 
 
इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 925 हो गई। केरल में एक्टिव केसों की संख्‍या फिलहाल 83 हजार 184 हो गई है। 

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,023 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 47,50,293 हो गई है। बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 83,184 है।
 
राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,199 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 869 और कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 761 नए मामले दर्ज किए गए।
 
गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। लेकिन, अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में कुल 3,02,818 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 10,082 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।
 
दिल्ली में 15 मामले : राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की दो अक्टूबर को और एक अन्य की 10 अक्टूबर को मृत्यु हुई थी। आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने संक्रमण से 5 मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक संक्रमण से 25 हजार 89 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
रविवार को संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए थे और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई।