मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. latest weather news in india 3 august 2023
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (08:57 IST)

Weather Update: एमपी, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Weather Update: एमपी, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट - latest weather news in india 3 august 2023
Weather Update: मौसम विभाग ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लिए मध्यम से भारी बारिश (heavy rain) का अलर्ट जारी किया। देश के कई हिस्सों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है जिनमें बिहार और उत्तरप्रदेश भी शामिल हैं। आईएमडी (IMD) ने मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल (Madhya Pradesh, Uttarakhand and Himachal) में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
 
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिशा और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरप्रदेश में 5 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान आईएमडी ने लगाया है।
 
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ओडिशा के लिए अलर्ट जारी करते हुए आईएमडी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर एक पोस्ट में कहा कि तीव्र वर्षा के लिए तैयार रहें। अगले कुछ दिन ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और 2044 मिमी से अधिक अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, सुरक्षित रहें। ओडिशा सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य के 30 में से 12 जिलों में सभी स्कूल और आंगनवाड़ियां बंद रहेंगी। राज्य में अगले 48 घंटों में भारी बारिश जारी रहेगी।
 
मौसम विभाग की ओर से बिहार के विभिन्न हिस्सों में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है, साथ ही मौसम एजेंसी ने गुरुवार को भारी बारिश के कारण मध्यप्रदेश में जलजमाव की चेतावनी दी है। आईएमडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मध्यप्रदेश के लिए रेड अलर्ट पोस्ट करते हुए कहा है कि राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी मध्यप्रदेश में 3 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी 2044 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है।
 
आंध्रप्रदेश में आईएमडी के रीजनल सेंटर ने कहा कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र एक डिप्रेशन में केंद्रित हो गया है और इसके केंद्रित होने से एक गहरे डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आज गुरुवार शाम के आसपास खेपुपारा के पास बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है और इसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
 
ओडिशा में भारी बारिश और दीवार गिरने से 1 की मौत : भुवनेश्वर से मिले समाचार के अनुसार ओडिशा में बुधवार को भारी बारिश के कारण दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 बच्चों सहित 6 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण उत्तरी और पश्चिमी ओडिशा दोनों में विभिन्न नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।
 
राज्य में ब्रह्मणी, बैतरणी, जलाका, बंसधारा, नागाबली और झांझबती नदियां उफान पर हैं। हालांकि जल संसाधन विभाग के सूत्रों का दावा है कि बैतरणी नदी को छोड़कर बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। क्योंझर जिले से प्राप्त सूचना के मुताबिक झुमपुरा ब्लॉक के अंतर्गत घंटुपानी गांव में 1 वृद्ध महिला की उसके मकान की दीवार गिरने से मौत हो गई। जिला आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि क्योंझर जिले में भारी बारिश से 206 मकान ध्वस्त हो गए हैं।
 
कालाहांडी जिले से मिली सूचना के मुताबिक भवानीपटना, एम. रामपुर, नरला और जयपटना ब्लॉक के अंतर्गत कई गांवों में लगातार बारिश के कारण कई कच्चे मकान ढह गए। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि जयपटना ब्लॉक के अंतर्गत विमला गांव में लक्ष्मण नाइक के घर की दीवार गिर गई जिसमें उनकी पत्नी और 5 बच्चे घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि 2 बच्चों को गंभीर हालत में जयपटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें भवानीपटना जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस बीच ओडिशा की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक ने भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को बचाव दल भेजने और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित करने का निर्देश दिया।
 
राज्य सरकार ने अब तक भद्रक, जाजपुर, संबलपुर, क्योंझर, मयूरभंज, अंगुल, सोनपुर, बौध और जैसे बारिश प्रभावित जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 2, ओडिशा आपदा मोचन बल (ओडीआरएएफ) की 8, और अग्निशमन कर्मियों की 13 सहित कुल 23 बचाव टीमें भेजी हैं।
 
सरकार के मुताबिक कंधमाल, भद्रक और जाजपुर जिलों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है, जहां नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि 12 से अधिक जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया है।
 
मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है और पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, देवघर से होकर गुजर रहा है, जो गंगीय पश्चिम बंगाल पर गहरे दबाव का केंद्र और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी मध्य खाड़ी तक जाता है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज गुरुवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है। झारखंड, उत्तरप्रदेश, उपहिमालई पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
उत्तर-पूर्व भारत, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तरी पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की बारिश संभव है।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta