गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain continues in Rajasthan
Written By
Last Updated :नई दिल्ली/ जयपुर , बुधवार, 2 अगस्त 2023 (09:22 IST)

Weather Updates: राजस्‍थान में वर्षा का दौर जारी, IMD ने जताया सामान्य बारिश का अनुमान

Weather Updates: राजस्‍थान में वर्षा का दौर जारी, IMD ने जताया सामान्य बारिश का अनुमान - Rain continues in Rajasthan
Weather Updates: राजस्‍थान में मानसूनी बारिश (Monsoon rains) का दौर जारी है और राज्य के पूर्वी हिस्सों में बीते 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में पश्चिमी राजस्‍थान में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि जुलाई में मूसलधार बारिश के बाद देश में मानसून सीजन (monsoon season) के दूसरे हिस्से (अगस्त एवं सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश होने का अनुमान है।
 
मौसम केंद्र के अनुसार झाड़ोल (उदयपुर) में बीते 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर, सिकराय (दौसा) में 5 सेंटीमीटर, कोटड़ा (उदयपुर) में 5 सेंटीमीटर, नीम का थाना (सीकर) में 4 सेंटीमीटर, छतरगढ़ (बीकानेर) में 4 सेंटीमीटर, सैपऊ (धौलपुर) में 3 सेंटीमीटर, बस्सी (जयपुर) में 3 सेंटीमीटर, पावटा (जयपुर) में 3 सेंटीमीटर, रेवदर (सिरोही) में 3 सेंटीमीटर और गिर्वा (उदयपुर) में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
केंद्र के मुताबिक मंगलवार को बांग्लादेश तट के पास उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक बेहद गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है जिसके अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और 2 अगस्त को भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
 
केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्‍थान में 3-4 अगस्त को बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जाएगी। केंद्र ने बताया कि उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 5 अगस्त को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
 
उसने बताया कि पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में केवल छिटपुट जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं हालांकि 5 अगस्त को कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है।
 
IMD ने जताया अगस्त-सितंबर में सामान्य बारिश होने का अनुमान : नई दिल्ली से मिले समाचार के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि जुलाई में मूसलधार बारिश के बाद देश में मानसून सीजन के दूसरे हिस्से (अगस्त एवं सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश होने का अनुमान है।
 
विभाग ने कहा कि पूर्वी मध्यभारत, पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों तथा हिमालय के अधिकांश उपसंभागों में सामान्य और इससे थोड़ी अधिक बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने यहां कहा कि प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत के पश्चिमी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।
 
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भारत में जुलाई में 13 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई, वहीं देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 1901 के बाद से इस महीने में तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज हुई। आईएमडी प्रमुख ने कहा कि भारत में मानसूनी बारिश में उतार-चढ़ाव देखा गया है और जून में 9 फीसदी कम जबकि जुलाई में 13 फीसदी अधिक बारिश हुई है। देश में अब तक मानसून सीजन में सामान्य बारिश (445.8 मिमी) की तुलना में 467 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 5 प्रतिशत से अधिक है।
 
गुजरात के शहरों में भारी बारिश का अनुमान : मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक गुजरात के शहरों साबरकांठा, बनासकांठा और अरावली में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 
 
बंगाल की खाड़ी में नौका पलटी, 17 मछुआरों को जिंदा बचाया : बरुईपुर से मिले समाचार  के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने गई एक नौका मंगलवार को पलट गई जिसमें से 17 मछुआरों को जिंदा बचा लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पथार प्रतिमा से करीब 25 किलोमीटर दूर उस वक्त हुई, जब नौका खराब मौसम की चेतावनी जारी होने बाद वापस लौट रही थी।
 
अधिकारी ने बताया कि 'एफबी प्रसेनजीत' नाम की ये नौका उफनती हुई लहरों की वजह से पलट गई और उसमें मौजूद मछुआरे समुद्र में गिर गए जिन्हें पास के ही एक नौका ने बचा लिया। जिंदा बचाए गए मछुआरों को काकद्वीप लाया गया। उन्होंने बताया कि हिलसा मछली को पकड़ने के लिए 5 दिन पहले नौका समुद्र में गई थी। अधिकारी ने बताया कि 'एफबी प्रसेनजीत' को ढूंढने के लिए समुद्र में और नौकाएं भेजी जा रही हैं।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज बुधवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तरप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है। शेष छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तरी बिहार, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र और कच्छ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: कच्‍चे तेल की कीमतें फिर बढ़ने लगीं, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव