• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news for 1 May 2025 in India
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 1 मई 2025 (12:26 IST)

Weather update: मौसम ने फिर बदला मिजाज, जानिए कहां कैसा रहेगा वेदर?

2-3 मई को दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना है। बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में कई जिलों में आंधी और तूफान की चेतावनी जारी

Latest weather news 1 May
Weather update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। आईएमडी ने दिल्ली बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी। उत्तरप्रदेश में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। इस समय दिन के समय भीषण गर्मी नहीं पड़ रही है।
 
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बारिश होने, बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटें पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में कल 2 मई और 3 मई को गरज के साथ बारिश होने की आशंका है जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली NCR में हल्की बारिश की संभावना, देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी
 
देश के अन्य राज्यों का मौसम : उत्तरप्रदेश में इन दोनों मौसम सुहाना बना हुआ है। इस समय दिन के समय भीषण गर्मी नहीं पड़ रही है। रात के समय भी हवा चलने से मौसम ठीक रह रहा है। मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है, साथ ही झोंकेदार हवा चलने के भी आसार जताया है। बिहार में मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज 1 मई और कल 2 मई को राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश होगी। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में जगह-जगह ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग पर बारिश के चलते सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप, बिहार और झारखंड में बारिश जारी
 
मध्यप्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी : मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है जबकि गुना, मंदसौर, नीमच, देवास, इंदौर, खरगोन, रतलाम, बुरहानपुर और खंडवा आदि में लू चलने की संभावना है।
 
एक चक्रवाती परिसंचरण बना : दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण-पूर्व राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा फैली हुई है। उत्तरी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। 2 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।ALSO READ: Weather Update : दिल्‍ली समेत देश के कई क्षेत्रों में पारा 40 के पार, इन राज्‍यों में आंधी और बारिश का अलर्ट
 
पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि :  पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 बार भारी बारिश हुई। केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटें पड़े। मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में छिटपुट हल्की बारिश हुई। विदर्भ, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के छिटपुट इलाकों में लू की स्थिति बनी रही।
 
अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 बार भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं।ALSO READ: Weather Update: प्रचंड गर्मी का दौर जारी, IMD का बारिश और लू का अलर्ट, जानें देशभर का ताजा मौसम
 
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चल सकती है। 1 मई को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। 1 मई को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं। उत्तरी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta