शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kumar Vishwas says, Dont send me Pakistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (12:28 IST)

भड़क गए कुमार विश्वास, कहा- पाकिस्तान मत भिजवा देना...

भड़क गए कुमार विश्वास, कहा- पाकिस्तान मत भिजवा देना... - Kumar Vishwas says, Dont send me Pakistan
वरिष्ठ आप नेता और कवि कुमार विश्वास उस समय भड़क गए जब ट्विटर पर एक शख्स ने छठ पूजा की बधाई देने पर उन्हें मोदी की नकल नहीं करने की सलाह दी। 
 
दरअसल कुमार विश्वास ने ट्विटर पर छठ की बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि डूबते सूरज को सलामी देने के संभवतः विश्व के इकलौते उदहारण, छठ पूजा के सांध्य-अर्घ्य पर भगवान आदित्य को प्रणाम।

इस पर जीएस मिश्रा नामक अकाउंट से कहा गया कि आप अच्छे कवि है, आपको मोदीजी की नकल नहीं करनी चाहिए थी। यह जो आपने लिखा है मोदीजी पहले ही बोल चुके हैं। 
 
इस पर कुमार विश्वास ने कहा कि भाई गलती हो गई। मुझे पता नहीं था कि मोदीजी छठ की बधाई दे चुके हैं तो बाकी किसी का बधाई देना भी राष्‍ट्रद्रोह है। पाकिस्तान न भिजवा देना।