शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav, Indian Sportsman
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मई 2017 (22:18 IST)

कुलभूषण फैसले का खिलाड़ियों ने किया स्वागत

कुलभूषण फैसले का खिलाड़ियों ने किया स्वागत - Kulbhushan Jadhav, Indian Sportsman
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व नौसैनिक अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाए जाने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। भारत को गुरुवार को उस समय एक बड़ी राजनयिक जीत हासिल हुई जब अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान की सभी दलीलों को खारिज करते हुए नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी। 
 
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले पर सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा- सत्यमेव जयते। कुलभूषण जाधव। सहवाग ने अपने दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान के एक प्रशंसक को ऐसा करारा जवाब दिया कि मानो भारत ने पाकिस्तान को फिर से विश्वकप में हरा दिया हो। 38 वर्षीय सहवाग ने लिखा कि कुत्ता पालो, बिल्ली पालो, गलतफहमी मत पालो। कुलभूषण जाधव।
 
सहवाग के अलावा अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे मोहम्मद कैफ ने कुलभूषण की फांसी की सजा पर रोक लगाए जाने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा," बधाई हो भारत। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का शुक्रिया। न्याय की जीत हुई। कुलभूषण जाधव। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद। कुलभूषण जाधव। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अदालत ने डाक के जरिए दिया गया तलाक किया रद्द