बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Divorce, divorce dispute, three divorces
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मई 2017 (22:20 IST)

अदालत ने डाक के जरिए दिया गया तलाक किया रद्द

Divorce
मलप्पुरम (केरल)। देश में तीन तलाक को लेकर जारी विवाद के बीच केरल में मलप्पुरम की एक अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है जिसमें पांच वर्ष पहले डाक के जरिए दिए गए तीन तलाक को रद्द कर दिया। मलप्पुरम परिवार अदालत के न्यायाधीश रमेश भाई ने एरिक्कोड ओर्नगैटिल के निवासी अली फैजी पावन्ना द्वारा पांडाराकण्डी की जमीला को दिए गए तीन तलाक को सही कारण नहीं होने का कारण खारिज कर दिया। 
 
फैजी ने 2012 में डाक के जरिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। इसके बाद जमीला ने कानूनी प्रक्रिया एवं गुजारा भत्ता बढ़ाने के लिए अदालत में अपील की थी। जमीला की अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पाया कि तलाक देते समय कुरान में तय किए गए नियमों का पालन नहीं किया गया था तथा तलाक के लिए कोई वाजिब कारण नहीं बताया गया था।
 
अदालत ने 2012 में उत्तर प्रदेश की शेमी आया केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को आधार बनाया, जिसमें उच्चतम अदालत ने पाया था दो रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बाद भी आरोपी ने मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। फैजी को पहली पत्नी से एक बेटा है। इसके बाद उसने तीन और शादियां कीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जाधव मामला : विपक्ष ने की पाकिस्तान सरकार की कड़ी आलोचना