महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर, क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
Kolkata rape and murder case : कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप मर्डर केस को लेकर देश भर में डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा है। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। इस बीच डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले उसका रेप हुआ था। सुबह 3 से 5 बजे के बीच गला घोंटकर डॉक्टर की हत्या की गई थी। पीड़िता के सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं।
ALSO READ: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या, चौथे दिन भी हड़ताल जारी
डॉक्टरों की हड़ताल : आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई इस वीभत्स घटना के विरोध में देश भर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे ओपीडी और गैर-आपातकालीन सर्जरी सहित वैकल्पिक सेवाएं प्रभावित हुईं। आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने घोषणा की कि कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में उसकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया।
आरजी मेडिकल कॉलेज में NCW की टीम : इस बीच डेलिना खोंगडुप के नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी मामले की जांच के लिए मंगलवार भी आरजी मेडिकल कॉलेज पहुंची। खोंगडुप ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हाल के दिनों में सबसे जघन्य अपराधों में से एक है।
हाईकोर्ट में सुनवाई : कलकत्ता हाईकोर्ट भी आज इस मामले में सुनवाई करेगी। जनहित याचिका में मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 18 अगस्त तक मामले का खुलासा नहीं हुआ तो जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta