• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Know what is the rate of petrol diesel in your city
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 17 जून 2017 (10:13 IST)

इस तरह जानें, क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम...

इस तरह जानें, क्या हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम... - Know what is the rate of petrol diesel in your city
नई दिल्ली। पेट्रोल कंपनियां अब रोज पेट्रोल-डीजल के दाम तय कर रही हैं। ये डाइनेमिक प्राइजिंग सिस्टम के आधार पर रोज सुबह 6 बजे तय किए जा रहे हैं। अब यह सवाल उठता है कि आम लोगों को यह कैसे पता चलेगा कि उनके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं? हालांकि लोगों को इसकी ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वे इन तरीकों से आसानी से रोज पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं... 
 
* उपभोक्ताओं के लिए हर पेट्रोल पंप पर बोर्ड लगाए जा रहे हैं, इन पर आप पेट्रोल-डीजल की कीमत देख सकते हैं।
* पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों में भी इसकी कीमत देखी जा सकती है।
* इन डिस्प्ले बोर्ड पर पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखा होगा, साथ ही एसएमएस नंबर भी दिया जाएगा, जिस पर एसएमएस करते ही मोबाइल पर संबंधित एरिया के रेट आ जाएंगे।
* इंडियन आइल के ग्राहक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईओसीएल डॉट कॉम पर पंप लोकेटर में इसके दाम देख सकते हैं।
* Fuel@IOC एप के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। 
* भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के दाम जानने के लिए आप डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट भारत पेट्रोलियम डॉट इन पर क्लिक कर सकते हैं। 
* स्मार्ट ड्राइव नाम की एक एप के जरिए भी आप भारत पेट्रोलियम पर यह पता कर सकते हैं कि आज पेट्रोल के दाम क्या हैं? 
* हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल दाम देखने के लिए आप वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट हिंदुस्तान पेट्रोलियम डॉट कॉम पर पंप लोकेटर में क्लिक कर सकते हैं।
* माय एचपीसीएल एप के जरिए भी आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता किए जा सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
खलघाट पर किसानों का जेल भरो आंदोलन, हाईवे जाम का किया एलान