रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kite falls near PM Modi on Red fort
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (13:56 IST)

मोदी के भाषण के दौरान मंच के पास गिरी पतंग

PM Modi
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के दौरान एक कटी पतंग मंच के नीचे आ गिरी।
 
काले रंग की यह पतंग उस समय मंच के पास आकर गिरी जब प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन समाप्त करने वाले थे। सुरक्षा इंतजाम के लिहाज से अतिसंवेदनशील घोषित किए गए कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए बनाए गए मंच के नीचे आकर गिरी।
 
इस पतंग से हालांकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान नहीं आया और मोदी ने भी लगभग 56 मिनट का अपना संबोधन अबाध पूरा किया।
 
स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन स्थल लाल किले के आसपास थल से लेकर नभ तक सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम किए गए थे कि परिंदा भी पर न मार सके।
 
स्वतंत्रता दिवस समारोह और जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए मुख्य आयोजन स्थल सहित समूची दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली पुलिस के लगभग 70 हजार जवान चप्पे चप्पे पर तैनात थे। इनमें से 9100 पुलिसकर्मी और प्रशिक्षित कमांडो लाल किला और आसपास के इलाके में तैनात थे। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भागवत ने की कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, स्कूल में फहराया तिरंगा