रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal may face criminal charges said Former LG Najeeb Jung
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (08:08 IST)

पूर्व एलजी जंग ने कहा- केजरीवाल को करना पड़ सकता है आपराधिक आरोपों का सामना

Arvind Kejriwal
दिल्ली के पूर्व राज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आप सरकार के उन निर्णयों के मामलों में आपराधिक आरोपों का सामना कर सकते हैं, जिनमें शुंगलू समिति ने अनियमितता पाई थी। उन्होंने 'भाई भतीजावाद' और 'बड़े स्तर पर पक्षपात' किए जाने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने संदिग्ध जासूसी के मामले में एक खुफिया इकाई बनाई है। जंग ने एक टीवी चैनल से कहा कि केजरीवाल की पत्नी के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल को स्वास्थ्य मंत्री का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त करने में भाई भतीजावाद और पक्षपात का सन्देह उत्पन्न होता है। आप सरकार ने जैन की पुत्री सौम्या जैन को अपनी मोहल्ला क्लीनिक परियोजना में परामर्शक नियुक्त किया था।
 
इन दोनों मुद्दों और दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल द्वारा की गयी नियुक्त पर जंग ने कहा कि यह 'धोखाधड़ी, भाई भतीजावाद और पक्षपात' के समान है तथा इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
 
उन्होंने कहा, 'जैन ने यह गलत बयान दिया था कि उन्हें (सौम्या) को भुगतान नहीं किया जाता। तथ्य यह है कि उन्हें भुगतान किया गया किन्तु उसे लौटा दिया गया। वक्फ बोर्ड के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा आज कर सकती है पंजाब और गोवा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा