• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal attacks Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (10:52 IST)

केजरीवाल का ट्वीट, वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे

केजरीवाल का ट्वीट, वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे - Kejriwal attacks Modi
नई दिल्ली। आप सरकार के सोशल मीडिया अभियान 'टॉक टू एके' से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी। इसके बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाजोरी।'
 
इससे व्यथित सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'स्वागत है मोदी जी। आइए मैदान में। कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतजार करूंगा।'
 
इसके बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाजोरी।'
 
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूं। गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो सीबीआई का गेम शुरू कर दिया?' उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है मोदी जी बिल्कुल पगला गए हैं। देश के पीएम को बस यही काम रह गया है। हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं।'
 
शिकायत में आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 'टॉक टू एके' को बढ़ावा देने के लिए एक जानी-मानी जनसंपर्क कंपनी के परामर्शदाता को नियुक्त किया था और इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का एक प्रस्ताव तैयार किया गया था।
 
इसमें साथ ही कहा गया है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने राशि को खर्च किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इन आरोपों की जांच और सिसोदिया और अन्य लोगों की इस मामले में कथित भूमिका का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की है। 
ये भी पढ़ें
मैडम तुसाद में भी ट्रंप ने ली ओबामा की जगह