• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karti has secret bank accounts : Subramanian Swamy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (07:51 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी ने किया कार्ति चिदंबरम के 21 गुप्त खातों का खुलासा

सुब्रमण्यम स्वामी ने किया कार्ति चिदंबरम के 21 गुप्त खातों का खुलासा - Karti has secret bank accounts : Subramanian Swamy
नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति या उनकी कंपनियों के संबंध में करीब 21 अघोषित विदेशी बैंक खातों के बारे में सूचना दी है। उन्होंने दावा किया कि इस बारे में उपयुक्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।
 
कार्ति ने हालांकि स्वामी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अपमानजनक करार दिया, साथ ही कहा कि सभी सम्पत्तियों का जिक्र आईटी दाखिले में मिलता है।
 
सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि वह इस मामले को आगे बढ़ाने को उत्सुक नहीं है। स्वामी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तीन समन के बाद भी कार्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की राजनीतिक मंजूरी नहीं है।
 
बहरहाल, कार्ति ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेरे बारे में कुछ अपमानजनक दावे किए गए हैं और मेरे आईटी दाखिले में सभी जरूरतों को पूरा किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एन. चंद्रशेखरन टीसीएस के भी चेयरमैन बने