गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka Governor BS Yeddyurappa Karnataka Legislative Assembly
Written By
Last Modified: बेंगलूरू , बुधवार, 16 मई 2018 (23:01 IST)

कर्नाटक में राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाया

कर्नाटक में राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाया - Karnataka Governor BS Yeddyurappa Karnataka Legislative Assembly
बेंगलूरू। कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने आज भाजपा विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के कांग्रेस के आरोपों के बीच यह बड़ी खबर आई है।

राजभवन के एक पत्र के अनुसार  मैं आपको ( येदियुरप्पा को ) सरकार बनाने के लिए और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित करता हूं। वाला ने येदियुरप्पा से मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के 15 दिन के अंदर विश्वास मत हासिल करने को भी कहा।

भाजपा महासचिव मुरलीधर राव ने संवाददाताओं को बताया कि येदियुरप्पा कल यहां सुबह नौ बजे शपथ लेंगे। कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करते हुए येदियुरप्पा और नवगठित जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के नेता एचडी कुमारस्वामी, दोनों ही राज्यपाल वाला से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं। (भाषा)