मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kapil sibal attack modi government
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 मई 2023 (13:20 IST)

सिब्बल का मोदी सरकार पर तंज, राजनीति ‘बंट गई’, अच्छे दिन घट गए

सिब्बल का मोदी सरकार पर तंज, राजनीति ‘बंट गई’, अच्छे दिन घट गए - kapil sibal attack modi government
Modi government 9 years : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के एक दिन बाद शनिवार को काव्यात्मक अंदाज में उस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति बंट गई है जबकि अच्छे दिन घट गए हैं। सिब्बल ने 2024 के आम चुनाव में सरकार में परिवर्तन का भी आह्वान किया।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा की अगुवाई में राजग सरकार पर तब हमला किया जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को नौ साल पूरे हो गए। सिब्बल ने तुकबंदी वाली पंक्तियों का इस्तेमाल कर सरकार पर निशाना साधा।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नौ साल में मीडिया ‘गोदी’ है और भारत ‘मोदी’ है। डर और धोखा है, सुधार की कोई जरूरत नहीं है। राजनीति बंट गई है, ‘अच्छे दिन’ घट गए हैं। विपक्ष जमींदोज है, प्रमुख नेता परेशान हैं। संस्थानों पर कब्जा है, समाज में फूट है। चलिए हम अब 2024 में परिवर्तन की दुआ करें।
 
संप्रग सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के सहयोग से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा में निर्वाचित हुए थे।