Kapil Mishra gives statement against Kejriwal in ACB
Written By
Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 11 मई 2017 (15:55 IST)
एसीबी पहुंचे कपिल मिश्रा, केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराया बयान
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आप से निलंबित पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े मामले में गुरुवार को बयान दर्ज किए।
मिश्रा ने हाल ही में केजरीवाल द्वारा 400 करोड़ रुपए के टैंकर घोटाला मामले की जांच में देरी करने का आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई है।
मिश्रा ने बताया कि उन्होंने दोपहर 12 बजे एसीबी के कार्यालय में अपने आरोपों को लेकर बयान दर्ज कराए। लगभग डेढ़ घंटे तक दर्ज किए गए बयान के दौरान उन्होंने एसीबी अधिकारियों को अपनी शिकायत से जुड़े तथ्यों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार को उन्हें एक बार फिर एसीबी में इस मामले को लेकर बयान दर्ज कराने के लिये बुलाया गया है। पार्टी से बगावत कर मिश्रा इस समय आप नेताओं की विदेश यात्राओं का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं। अपने घर के बाहर दो दिन से अनशन पर बैठे मिश्रा ने केजरीवाल से आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित अन्य नेताओं की सरकारी खर्च पर विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा है। (भाषा)