शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kamal haasan mnm founder controversial statement says india first terrorist was hindu
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मई 2019 (12:54 IST)

कमल हासन बोले, आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था, भाजपा ने कहा आग से खेल रहे हैं

Kamal Haasan
अरवाकुरिचि (तमिलनाडु)। मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला ‘आतंकवादी हिन्दू’ था। वे महात्मा गांधी की हत्या करने वाले, नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे। कमल हासन इससे पहले भी कई बार विवादित बयानों से चर्चा में आ चुके हैं। भाजपा ने हासन के इस बयान की आलोचना की है।
 
रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि वे एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।
 
भाजपा ने कड़ी हासन के इस बयान आपत्ति जताई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसई सौंदरराजन ने ट्वीट कर कहा कि गांधी की हत्या और हिन्दू आतंकवाद का मामला अभी उठाना निंदनीय है। तमिलनाडु के उपचुनाव से पहले अल्पसंख्यकों के वोट प्राप्त करने के लिए यह बात उठाकर हासन आग से खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
क्या राहुल गांधी को अमेठी में पीटा गया...जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...