गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. jyotiraditya scindia Kashmir
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (16:26 IST)

कश्मीर में रायशुमारी पर सिंधिया की सफाई

jyotiraditya scindia
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह द्वारा कश्मीर में रायशुमारी के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधे जाने के बाद सिंधिया ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने जनमत संग्रह की बात नहीं कही थी। 
 
सिंधिया ने कहा कि उन्होंने सिर्फ कश्मीर पर चर्चा कराने की बात कही थी न कि रायशुमारी की। इससे पहले राजनाथ ने सिंधिया के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि कश्मीर में जनमत संग्रह की बात औचित्यहीन है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही कश्मीर में आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने न सिर्फ घाटी में आतंकवाद का समर्थन किया था, बल्कि वहां जनमत संग्रह कराने की बात भी कही थी। 
 
यह भी कहा था सिंधिया ने : नियम 193 के तहत लोकसभा में 'कश्मीर घाटी में हाल में हुई हिंसा पर चर्चा की शुरुआत करते हुए सिंधिया ने कहा कि जब भी राष्ट्रहित, देश की एकता और अखंडता की आती है तो पूरा देश एक ही स्वर में बोलता है, लेकिन पिछले दो सालों में कश्मीर की स्थिति निराशाजनक हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात निराशाजनक हैं। पहले अंहिसा हमारा मूलमंत्र होता था, लेकिन इस सरकार ने कश्मीर में यूपीए की दस साल की मेहनत को खराब कर दिया है। सरकार को भविष्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।