बड़ा धमाका! फ्री में जियो फोन, रिलायंस की बड़ी घोषणा
रिलायंस जियो के जरिए देश के दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को एक बार फिर धमाल मचाते हुए विश्व का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करते हुए इसे उपभोक्ताओं को मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अंबानी ने यहां आयोजित कंपनी की 40वीं आम बैठक में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जियो का स्मार्टफोन 1500 रुपए की जमानत राशि पर उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिसे कंपनी तीन साल बाद वापस करेगी। स्मार्टफोन के लिए सुरक्षित राशि लिए जाने के पीछे अंबानी ने कहा कि मुफ्त में मिलने वाली चीजों का दुरुपयोग करने का खतरा अधिक रहता है। इसलिए कंपनी ने जमानत राशि लेने का फैसला किया है।
अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी और पुत्री ईशा अंबानी ने जियो स्मार्टफोन को पेश किया। इस अवसर पर अंबानी की मां कोकिला बेन अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के अलावा बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया और मेड इन इंडिया के सपने को साकार करने के लिए कंपनी का जियो फोन पूरी तरह भारत में निर्मित होगा। अंबानी ने बताया कि अगले महीने आजादी की वर्षगांठ से जियो फोन परीक्षण के लिए उपलब्ध होगा। इसकी डिलिवरी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितंबर से शुरू की जाएगी। हर सप्ताह 50 लाख जियो फोन दिये जाएंगे और बुकिंग 24 अगस्त से शुरू की जाएगी।
रिलायंस जियो ने बनाया यह रिकॉर्ड : अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने महज 170 दिन के अंदर 10 करोड़ ग्राहक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि छह माह के भीतर साढ़े 12 करोड़ ग्राहक रिलायंस जियो से जुड़ चुके हैं।
रिलायंस के स्मार्टफोन को लाने के पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे साढ़े 12 करोड़ ग्राहकों में से महज ढाई करोड़ ही ऐसे थे जो 4जी सेवा का आनंद ले पा रहे थे। शेष 10 करोड़ उपभोक्ताओं के पास इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन नहीं था क्योंकि बाजार में सस्ते से सस्ता स्मार्टफोन भी तीन से साढ़े चार हजार रुपए का मिलता है। कंपनी ने 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं तक अपनी 4जी सेवा की पहुंच बनाने के लिए सस्ता स्मार्टफोन उतारने का फैसला किया।
उपभोक्ताओं के लिए ऑफरों वर्षा : अध्यक्ष ने सस्ता स्मार्टफोन उतारने के साथ ही धन-धना-धन योजना के तहत अपने उपभोक्ताओं के लिए और भी कई सौगातों की बौछार की। जियो फोन इस्तेमाल करने वालों को असीमित डाटा की सुविधा मिलेगी। जियो असीमित धन-धना-धन प्लान महज 153 रुपए में सेवा देगा। इसमें वाइस कॉल हमेशा मुफ्त रहेगी, जो उपभोक्ता 153 रुपये भी खर्च कर डिजिटल क्रांति का फायदा उठाने में सक्षम नहीं है उनके लिए कंपनी ने 24 रुपए में दो दिन और 54 रुपए में एक सप्ताह का प्लान भी शुरू किया है। कंपनी 309 रुपए में केबल टीवी की सुविधा देगी।
जियो के स्मार्टफोन को किसी भी टेलीविजन से जोड़ा जा सकेगा। जियो के धन-धना-धन योजना के 309 रुपये का प्लान लेने वाले उपभोक्ता रोजाना 3 से 4 घंटे टेलीविजन पर मनपसंद वीडियो कार्यक्रम देख सकेंगे।
फोन की खूबियां : 22 भाषाओं के कमांड को सपोर्ट करने वाले जियो स्मार्टफोन में एफएम रेडियो, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स, टॉर्चलाइट्स, अल्फान्यूमेरिक कीपैड, कॉम्पैक्ट डिजाइन, कॉल हिस्ट्री, एसडी कार्ड स्लॉट और 4 वे नेविगेशन जैसे तमाम फीचर्स होंगे।
अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने दो लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। रिलायंस जियो की सफलता के लिए इस सेवा से जुड़े कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को हार्दिक धन्यवाद करते हुए अंबानी ने कहा कि मोदी का इंडिया विजन कमाल का है। कंपनी ने हर सेकंड में सात ग्राहक अपनी सेवा से जोड़े और मोबाइल डाटा यूजर के मामले में अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जियो की बदौलत भारत मोबाइल डाटा खपत के मामले में पांचवें से पहले स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि जियो का लक्ष्य फीचर फोन की जगह स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है।
कारोबार 70 करोड़ से 30 हजार करोड़ : रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 वर्ष के इतिहास का जिक्र करते हुए अंबानी ने कहा कि हमारा कारोबार 70 करोड़ रुपए से बढ़कर तीन लाख 30 हजार करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने रीटेल कारोबार में भी अपनी धाक जमाई। रिलायंस का मुनाफा 40 साल की अवधि में तीन करोड़ रुपए से बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपए हो गया।
इस अवधि में बाजार पूंजीकरण 10 करोड़ रुपए से बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपए से आगे निकल गया। चालीस साल पहले रिलायंस के शेयर में निवेश किए गए एक हजार करोड़ रुपए की राशि साढ़े 16 लाख करोड़ रुपए हो गई। (एजेंसियां)