शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir : 2 militants killed in encounter in Pulwama
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (09:50 IST)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हिज्बुल के दो खूंखार आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हिज्बुल के दो खूंखार आतंकियों को किया ढेर - Jammu and Kashmir : 2 militants killed in encounter in Pulwama
दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सेना के जवानों ने हिज्बुल के दो खूंखार आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी नवीद जट बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार यह जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। खबरों के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो चुकी है।
 
इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही आतंकी स्थानीय थे। ये दोनों हिज्बुल से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान अवंतीपोरा निवासी आदिल और अदनान अहमद के रूप में हुई है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें
वैष्णोदेवी यात्रियों को मिलने वाला है यह बड़ा तोहफा