शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vaishno Devi Shraddhalu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (10:17 IST)

वैष्णोदेवी यात्रियों को मिलने वाला है यह बड़ा तोहफा

वैष्णोदेवी यात्रियों को मिलने वाला है यह बड़ा तोहफा - Vaishno Devi Shraddhalu
जम्मू। भवन-भैरों यात्री रोपवे का काम अंतिम चरण में है और बहुत जल्द इसके चालू होने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि विशेषज्ञों का एक दल अंतिम परीक्षण और सुरक्षा संबंधी अन्य जांच कर रहा है।


यह रोपवे जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाएगा।

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने कहा कि परियोजना का ट्रायल एवं परीक्षण औपचारिक रूप से 26 नवंबर को शुरू हुआ और यह दिसंबर के पहले हफ्ते तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद परियोजना को यात्रियों के लाभ के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
ISRO ने रचा इतिहास, पीएसएलवी-सी43 के साथ प्रक्षेपित किए 8 देशों के 30 उपग्रह