सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (09:22 IST)

खालिस्तानी आतंकी के साथ दिखे नवजो‍त सिंह सिद्धू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर...

खालिस्तानी आतंकी के साथ दिखे नवजो‍त सिंह सिद्धू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर... - Navjot Singh Sidhu
कांग्रेस नेता और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया में जारी एक फोटो से उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक फोटो ट्वीट करते हुए सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो शेयर की है।

पाक सेना प्रमुख के साथ दिखा आतंकी : भारत के बाद पाकिस्तान में भी बुधवार को सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब तक जाने वाले कॉरिडोर की नींव रखी गई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। इस अवसर पर आतंकी हाफिज सईद का करीबी और खालिस्तान समर्थक उग्रवादी गोपाल चावला भी मौजूद था। समारोह में वह पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ हाथ मिलाता भी दिखाई दे रहा था।

हाफिज सईद का करीबी : गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का महासचिव है और उसे 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। कुछ महीनों पहले पाकिस्तान में हाफिज सईद से चावला की मुलाकात की फोटो भी जांच एजेंसियों के हाथ लगी थी, जो खालिस्तान समर्थकों के पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से रिश्ते होने की आशंका की पुष्टि करती है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गोपाल सिंह चावला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तोइबा चीफ हाफिज सईद के साथ मिलकर पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हिज्बुल के दो खूंखार आतंकियों को किया ढेर