गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mata Vaishno Devi Vaishno Devi Yatra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मई 2018 (23:38 IST)

माता वैष्णोदेवी मंदिर में रोपवे का परीक्षण 25 मई से

Mata Vaishno Devi
भवन (वैष्णोदेवी)। जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी में स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर के लिए रोपवे का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा और 20 दिनों तक चलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। यह परीक्षण विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में होगा।

उन्होंने कहा कि रोपवे के जून में चालू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को ताराकोटे मार्ग का उद्घाटन करेंगे। वैष्णोदेवी मंदिर के लिए यह मार्ग वैकल्पिक सात किलोमीटर का रास्ता होगा।

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अतिरिक्त सीईओ डॉ. एमके कुमार ने कहा कि भवन से भैरो घाटी तक यात्री रोपवे परियोजना का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षण 15 जून तक चलेगा और इस दौरान सुरक्षा और आपात तंत्र सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल मार्ग पर आंशिक परीक्षण किया गया और यह सफल रहा। 
ये भी पढ़ें
विशेषज्ञों ने कहा, सदन में बहुमत साबित करने पर ही कर्नाटक में भाजपा की अंतत: जीत होगी