गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jairam Ramesh targets Modi over G-7 summit
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मई 2023 (14:08 IST)

जयराम रमेश ने G-7 को लेकर साधा मोदी पर निशाना, कहा- पिछली सरकारों का योगदान मिटाना मकसद है

जयराम रमेश ने G-7 को लेकर साधा मोदी पर निशाना, कहा- पिछली सरकारों का योगदान मिटाना मकसद है - Jairam Ramesh targets Modi over G-7 summit
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जी-7 शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर बातें की जा रही हैं ताकि फर्जी विमर्श गढ़ा जा सके। पार्टी महासचिव जयराम ने यह दावा भी किया कि वाह-वाह करने से सिर्फ शासन की निरंतरता और पूर्व की सरकारों के योगदान को मिटाने का मकसद पूरा होता है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि जी-7 शिखर बैठक में स्वयंभू विश्वगुरु के शामिल होने को लेकर उनके इर्द-गिर्द की 'हाइप फैक्टरी' ने फर्जी विमर्श गढ़ना शुरू कर दिया है। रमेश ने कहा कि वास्तविकता यह है कि विकसित देशों की शिखर बैठक की शुरुआत 1976 में हुई थी। भारत को कुछ अन्य देशों के साथ सबसे पहले 2003 में इसमें आमंत्रित किया गया था। डॉ. मनमोहन सिंह 'जी-7 प्लस' शिखर बैठक में नियमित शामिल हुए।
 
उन्होंने दावा किया कि इसलिए यह वाह-वाह करने से न सिर्फ 'द ग्रेट लीडर' के खुद के महिमामंडन का लक्ष्य पूरा होता है, बल्कि शासन की निरंतरता और पूर्व की सरकारों की योगदान को मिटाने का मकसद भी पूरा होता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की 6 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए, जहां वे जी-7, क्वाड समूह सहित कुछ बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे।
 
समझा जाता है कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिनमें वे शिखर सम्मेलनों में विश्व के 2 दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इनमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं। 
3 देशों की 6 दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे जी-7 देशों और अन्य आमंत्रित साझेदारों के साथ दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों और उनसे सामूहिक रूप से निपटने की जरूरत पर विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी