सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jaira Wasim Mahavir Phogat Babita Fogat
Written By
Last Updated :भिवानी , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (22:21 IST)

जायरा वसीम के साथ खड़ा हुआ फोगाट परिवार

जायरा वसीम के साथ खड़ा हुआ फोगाट परिवार - Jaira Wasim Mahavir Phogat Babita Fogat
भिवानी। फिल्म ‘दंगल’ में फोगाट बहनों का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम से विमान में हुई  कथित छेड़खानी को लेकर फोगाट परिवार उसके साथ खड़ा हो गया है। फोगाट परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि जायरा उसकी बेटी समान है। उनकी बेटियों का किरदार निभाने वाली जायरा किसी से कम नहीं है।

जायरा के साथ हुई घटना बेहद शर्मनाक है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा देनी चाहिए। ऐसे मामलों में सरकार द्वारा कड़ा कानून बनाकर नसीहत भी देनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट ने ट्वीट पर शेयर किए वीडियो में कहा कि फ्लाइट में जिस ‘दरिंदे’ ने इस तरह की हरकत  की है, वह बेहद शर्मनाक है और इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बबीता ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है। देश की सभी लड़कियों को ऐसे मामलों में खुलकर अपना रोष जाहिर करना चाहिए, वहीं गीता फोगाट ने भी घटना के बाद ट्वीट किया, जायरा वसीम के साथ जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है, लेकिन अगर मैं उसकी जगह होती तो रोना उसको पड़ता जिसने ऐसी हरकत की है। (भाषा)