गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jailed former minister Satyendar Jain condition deteriorated
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (14:05 IST)

जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, 35 किलो वजन घटा

Satyendara Jain
नई दिल्ली। जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है। उनकी तस्वीर से लग भी रहा है कि वे काफी कमजोर हो गए हैं। 
 
बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं। इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा और अगर जरूरी हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराया जाएगा।
 
जेल प्रशासन ने कहा था कि जैन ने जेल क्लिनिक के अंदर एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया। जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था ‘अगर कोई बंदी अवसाद से परेशान है तो उस पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर जैन अवसाद से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को समझने और उसका विश्लेषण करने के लिए किसी अन्य मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे और अगर वह अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं, तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे’ 
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
रिश्वत मामला: 8 जून तक बढ़ी समीर वानखेड़े की अंतरिम राहत की अवधि