गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shopkeepers cannot refuse to accept Rs 2000 note: RBI
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (13:52 IST)

2 हजार का नोट लेने से मना नहीं कर सकते दुकानदार : RBI

2000 notes
RBI Governor Reaction on 2000 Notes : दो हजार का नोट चलन से बाहर होने के बाद कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि कई दुकानदारों ने 2 हजार का नोट लेने से मना कर दिया है। ऐसे में आम नागरिकों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर 2 हजार के नोटों को वे क्या करें।

ऐसे में अब आरबीआई के गवर्नर ने सामने आकर साफ किया है। आरबीआई ने अब साफ कर दिया है कि 2000 रुपए के नोट को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आप बैंक में तो 2000 का नोट बदल ही सकते हैं, साथ ही किसी भी दुकान पर जाकर आप नोट से आसानी से सामान भी खरीद सकते हैं, आरबीआई का कहना है कि कोई भी दुकानदार इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आरबीआई का 2000 रुपए का नोट लाने का मकसद पूरा हो गया है। आम जनता को किसी तरह की दिक्कत न हो, ऐसी व्यवस्था के तहत ही 2000 रुपए के नोट बदले और जमा किए जाएंगे। बैंकों को इसके लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आप दुकान पर जाकर आसानी से 2000 के नोट से सामान खरीद सकते हैं।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि 2 हजार रुपए के नोट खासतौर से नोटबंदी के बाद वापस लिए गए नोटों की भरपाई के लिए पेश किए गए थे। इसके बाद अब इन नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया गया है। हालांकि 2 हजार  का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा और 30 सितंबर 2023 तक ये बैंकों में आसानी से जमा और एक्सचेंज किए जा सकते हैं।

शक्तिकांत दास का कहना है कि नोट बदलने के लिए आपके पास काफी समय है। इसलिए यह जरूरी है कि आप लोग नोट बदलने में किसी तरह की अफरातफरी न करें। अगर कोई परेशानी आती है तो आरबीआई उसे सुनेगा। पुराने नोट बदलने के लिए लगाई पाबंदी के तहत किसी तरह की दिक्कत जनता को न हो, इसका ध्यान भी रखा गया है। सोमवार को आरबीआई गवर्नर ने मीडिया के सामने आकर 2 हजार के नोट के बारे में सारे सवालों के जवाब दिए हैं। 
Efdited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, 35 किलो वजन घटा