शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. It was written on the bike 'Bol Dena Pal Sahib had come
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (15:31 IST)

बाइक पर लिखा था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, पुलिस ने गाया ‘मैं पाल दो पाल का शायर हूं’ और जेल भेज दिया!

बाइक पर लिखा था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, पुलिस ने गाया ‘मैं पाल दो पाल का शायर हूं’ और जेल भेज दिया! - It was written on the bike 'Bol Dena Pal Sahib had come
बाइक पर सवार अपना भौकाल दिखाते तीन युवाओं की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। लोग ऐसे ऐसे कैप्‍शन दे रहे हैं कि हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे।

इस तस्‍वीर और वीडियो को यूपी पुलिस के साथ-साथ IPS अधिकारी अभिषेक वर्मा के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है, जिस पर मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा गया है,
'पाल साहब की यह सवारी आई तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी' यह तो वही बात हो गई-'राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई।

दरअसल, आजकल युवा अपनी बाइक पर कई तरह के स्‍लोगन लिखवाते हैं। ये स्वैग इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है।

कुछ ऐसे भी हैं, जो बाइक के नंबर प्लेट की जगह फिल्मी डायलॉग का लिखवाकर खुद को कूल (Cool) बनाने में लगे हैं। ऐसे ही एक बाइक पर सवार तीन युवाओं की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।
ये तस्‍वीर उत्तर प्रदेश के औरेया जिले की बताई जा रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में तीन युवक बिना हेलमेट पहने एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा है,

'बोल देना पाल साहब आए थे'
इतना ही नहीं, युवकों ने अपनी बाइक के साथ जमकर भौकाल काटा। उन्‍होंने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह अजीबो-गरीब वाक्य लिखवा लिए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके ये भौकाल यहीं नहीं रूका, युवाओं ने बाइक में लाउड साइलेंसर भी लगाया था, ताकि जहां से सवारी निकले जलवा बरकरार रहे।

बगैर हेलमेट बाइक पर सवार स्वैग दिखाते इन युवकों की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से यूपी पुलिस ने शेयर की है।

पुलिस ने कैप्‍शन में लिखा, मैं 'पाल' दो 'पाल का राइडर हूं, 'पाल' दो 'पाल' मेरी कहानी है, 'पाल' दो 'पाल' मेरी हस्ती है, 'पाल' दो 'पाल' मेरी जवानी है। आप 'पाल' साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?'

इन तस्वीरों को यूपी पुलिस के साथ-साथ आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, 'आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी, जिस पर लिखा हुआ था 'बोल देना पाल साहब आए थे' उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी! यह तो वही बात हो गयी-'राह में चलते मुलाक़ात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई'

लोग इस तस्‍वीर के खूब मजे ले रहे हैं। यह जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें यूपी की दबंग पुलिस की क्रिएटीविटी की तारीफ हो रही है। और युवाओं का यूजर्स जमकर मजा ले रहे हैं। 

ये भी पढ़ें
दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए