शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ISRO revealed that the High Energy L1 Orbiting X-ray Spectrometer (HEL1OS), designed to monitor hard X-ray emissions from the Sun
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (22:54 IST)

Aditya-L1 Mission : आदित्य-एल1 के पेलोड HEL1OS ने सौर सोलर फ्लेयर्स की पहली हाई एनर्जी एक्सरे झलक

aditya L1 mission
Aditya-L1 Mission : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पहले सौर मिशन ‘आदित्य एल1’ को ‘सौर प्रज्वाल’ (सोलर फ्लेयर्स) की पहली उच्च ऊर्जा एक्स-रे झलक दिखाई दी है। अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 29 अक्टूबर से अपनी पहली अवलोकन अवधि के दौरान ‘आदित्य एल1’ अंतरिक्ष यान में लगे ‘हाई एनर्जी एल1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर’ (एचईएल1ओएस) ने सौर प्रज्वाल को रिकॉर्ड किया है। सौर प्रज्वाल सौर वातावरण का अचानक चमकना है।
 
रिकॉर्ड किया गया डेटा राष्ट्रीय समुद्रीय और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के भूस्थैतिक परिचालन पर्यावरणीय उपग्रह (जीओईएस) द्वारा प्रदान किए गए एक्स-रे प्रकाश वक्रों के अनुरूप है।

ये भी पढ़ें
नोएडा पुलिस ने एल्विश को भेजा नोटिस, उत्तरप्रदेश के मंत्री ने कहा- कोई हस्ती कानून से ऊपर नहीं