• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ISI setup terror camps in Thailand Burma border
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (13:49 IST)

ISI का खतरनाक प्लान, बलूचिस्तान खोने के डर से बदली रणनीति...

ISI का खतरनाक प्लान, बलूचिस्तान खोने के डर से बदली रणनीति... - ISI setup terror camps in Thailand Burma border
एलओसी पर मौजूद पाक समर्थित आतंकी शिविरों पर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपनी तरकीब में बदलाव करते हुए भारत में आतंक फैलाने की नई योजना बनाई है। पीओके के अलावा अब अलग अलग जगहों पर प्रशिक्षण कैंप बनाकर आतंकियों को भारत में हमले कराने के मकसद से तैयार कर रही है। थाईलैंड और म्यांमार की सीमा पर नए आतंकी कैंप बनाए गए हैं। 


इस बात पर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आईएसआई की साजिश का खुलासा करते हुए बताया है कि हाफिज सईद ने जिहादी गुटों से मिलकर लश्कर आतंकियों की नई फौज खड़ी करने की योजना बनाई है। जेहादी गुट हरकत उल जिहाद इस्लामी अराकान, हुजी ए गुट के नेता अब्दुल कुद्दुस की भी मदद ली जा रही है। माना जा रहा है कि अब्दुल इन दिनों पाकिस्तान में ही हैं। खुफिया एजेंसियों का यह भी मानना है कि भारत द्वारा बलूचिस्तान मामले पर बोलने से आईएसआई को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है। 
 
खुफिया सूत्रों ने बताया कि इन कैंपों में आतंकियों को प्रशिक्षित करके भारत में हमले कराने की साजिश रची जा रही है। आतंकियों को प्रशिक्षण देने के बाद बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ कराने की साजिश रची गई है।
 
खुफिया सूत्रों ने कहा कि आईएसआई पीओके में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बैकअप योजना पर काम कर रही है। हाफिज सईद को सुरक्षित स्थानों पर ठिकाने बनाने के अलावा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान बंटाने का जिम्मा दिया गया हे। थाईलैंड - म्यामांर सीमा पर मेरीसोट में आतंकी कैंपों की सूचना मिलने के बाद सरकार चौकन्ना हो गई है।
 
सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में पुख्ता जानकारी के आधार पर संबंधित सरकारों से भी संपर्क करके अलर्ट किया जाएगा। बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश सुरक्षा बलों को दे दिया गया है। बीएसएफ और बांग्लादेश सुरक्षा गार्ड के बीच तालमेल बनाकर सीमा पर मुस्तैदी के निर्देश दिए गए हैं।
 
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आईएसआई कई आतंकी गुटों को एक करके भारत में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रही है। खालिस्तान समर्थकों को भी लामबंद करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि लश्कर, जैश के अलावा हरकत उल जिहाद इस्लामी अराकान जैसे गुटों को सक्रिय रूप से भारत विरोधी योजना पर काम करने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक आईएसआई बहुस्तरीय रणनीति पर काम कर रही है। मिशन कश्मीर के अलावा आतंकी गुटों को बताया जा रहा है कि यदि जल्दी ही आतंकी भारत में कोई बड़ी घटना नहीं अंजाम देते हैं तो भारत बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने की कोशिशें तेज कर देगा।
ये भी पढ़ें
ब्रह्मांड की उत्पत्ति से लेकर अब तक डार्क मैटर में आई है कमी