• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IRCTC to start Kashi Mahakaal express
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (23:04 IST)

काशी महाकाल एक्सप्रेस को लेकर श्रद्धालुओं ने दिखाया उत्साह, एक दिन पहले ही ट्रेन हाउसफुल

काशी महाकाल एक्सप्रेस को लेकर श्रद्धालुओं ने दिखाया उत्साह, एक दिन पहले ही ट्रेन हाउसफुल - IRCTC to start Kashi Mahakaal express
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से अपना सफर शुरू करेगी। ट्रेन में 648 सीटों में से 612 सीटों की बुकिंग एक दिन पहले ही हो चुकी है। ट्रेन सेवा तीन ज्योर्तिलिंग - ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी।
 
एक अधिकारी ने बताया, 'काशी महाकाल एक्सप्रेस के प्रति जनता से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। वाराणसी से 20 फरवरी को इसकी यात्रा के लिए 19 फरवरी के शाम सात बजे तक 612 सीटों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें आरंभिक स्टेशन से अंतिम गंतव्य तक और बीच की यात्रा करने वाले भी शामिल हैं।'
 
उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को वाराणसी से 3.45 बजे ट्रेन के रवाना होने के बाद बुकिंग में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को रविवार को रवाना किया था।
 
आईआरसीटीसी संचालित इस ट्रेन में शाकाहारी भोजन मिलेगा, साथ ही इसमें भक्ति संगीत भी यात्रियों को सुनाई देगा। ट्रेन में 2 निजी गार्ड होंगे। ट्रेन का संचालन वाराणसी से इंदौर के बीच सप्ताह में 3 बार होगा।