• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Investors are liking Silver ETF
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (17:18 IST)

निवेशकों को पसंद आ रहा Silver ETF, 1800 करोड़ रुपए हुआ परिसंपत्ति आधार

निवेशकों को पसंद आ रहा Silver ETF, 1800 करोड़ रुपए हुआ परिसंपत्ति आधार - Investors are liking Silver ETF
Silver ETF : सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और मार्च, 2023 तक इनका परिसंपत्ति आधार बढ़कर करीब 1800 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने करीब डेढ़ साल पहले चांदी ईटीएफ (Silver ETF) की शुरुआत की थी।

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रमुख (ईटीएफ) हेमेन भाटिया ने कहा कि सिल्वर ईटीएफ को गोल्ड ईटीएफ की तरह ही निवेशकों का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि इसके जरिए शुद्धता का भरोसा मिलता है और भौतिक भंडारण का कोई झंझट नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्हें खरीदना बेचना भी आसान है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, उद्योग में सात चांदी ईटीएफ हैं- निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ, एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ, एक्सिस सिल्वर ईटीएफ, कोटक सिल्वर ईटीएफ और डीएसपी सिल्वर ईटीएफ।

ये सभी कोष 2022 में शुरू किए गए थे और इनका संयुक्त परिसंपत्ति आधार मार्च, 2023 तक 1792 करोड़ रुपए था। इनके अलावा यूटीआई सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को इस साल अप्रैल में शुरू किया गया था। निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ का कुल परिसंपत्ति आधार में 80 प्रतिशत योगदान है।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के निदेशक-प्रबंधक-अनुसंधान कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा कि औद्योगिक उपयोग के लिए बढ़ती मांग के कारण निवेशक पिछले एक साल से चांदी ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु में PM मोदी ने किया 'मेगा' रोड शो, प्रचार के आखिरी फेज में BJP ने झोंकी ताकत