खुशखबर! अब सिर्फ 92 पैसे में मिलेगा 10 लाख का बीमा
नई दिल्ली। अब ऑनलाइन टिकट खरीदकर रेल यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे एक बेहद सस्ता बीमा प्लान लेकर आया है। इसके तहत यात्रियों को मात्र 92 पैसे में 10 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा।
भारतीय रेलवे ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने वाले यात्रियों को सिर्फ 92 पैसे में 10 लाख रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस देगी। आइआरसीटीसी ने इस स्कीम के लिए तीन बीमा कंपनियों से करार किया है। यात्रियों को इसका फायदा 31 अगस्त से मिलने लगेगा।
अब आपको आईआरटीसी की वेबसाइट से रेल टिकट बुक करते समय बस इस स्कीम को चुनना होगा और इसके लिए सिर्फ 92 पैसे चुकाने होंगे। हालांकि यात्रा रद्द होने पर बीमा की राशि टिकट की दर में काटी गई राशि से वापस नहीं होगी।
इस स्कीम के तहत यात्रियों को रेल दुर्घटना में मौत या पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख, आंशिक विकलांग होने की स्थिति में 7.5 लाख और अस्पताल में भर्ती पर खर्च के लिए दो लाख रुपए तक देने का प्रस्ताव है।
पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर फिलहाल साल भर के लिए लागू इस स्कीम का फायदा यात्रियों को ट्रेन में आतंकी हमला, डकैती, गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं पर भी होगा।
वहीं ट्रेन पर आतंकी हमला होने और किसी यात्री के दुर्घटनावश गिरने पर भी बीमा का लाभ मिलेगा। सामान्य दुर्घटना, दंगे, लूट और डकैती भी इसके दायरे में आएंगे। चुनी गई तीनों कंपनियों को ऑटोमैटिक प्रणाली के तहत बारी-बारी से बीमा करने का मौका मिलेगा।