• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. INS Kavaratti to be Commissioned at Visakhapatnam
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (19:41 IST)

INS कवराती कल भारतीय नौसेना के बेड़े में होगा शामिल

INS कवराती कल भारतीय नौसेना के बेड़े में होगा शामिल - INS Kavaratti to be Commissioned at Visakhapatnam
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बारूदी सुरंगरोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस कवराती को गुरुवार को नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे। यह युद्धपोत प्रोजेक्ट 28 (कार्मोता श्रेणी) के तहत बनाया गया है।
 
युद्धपोत का डिजाइन नौसेना के डिजाइन महानिदेशालय ने तैयार किया है और इसे गार्डन रिच शिपबिल्डर एंड इंजीनियर्स ने बनाया है।
यह युद्धपोत नौसेना और इसे बनाने वाली कंपनी की देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढती क्षमता का प्रतीक है। इस युद्धपोत में इस्तेमाल की गई 90 प्रतिशत चीजें स्वदेशी हैं।
 
इसमें लगाए गए सेंसर और हथियार भी मुख्य रूप से स्वदेशी हैं और इस क्षेत्र में देश की बढती क्षमता के द्योतक हैं। यह युद्धपोत समुद्र में समुद्री सुरंगों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रय करने में सक्षम है।  
ये भी पढ़ें
Hathras Case : CBI की पूछताछ के बाद 2 डॉक्टरों को हटाए जाने पर विवाद