मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways will start operating 200 special trains from June 1
Written By
Last Modified: रविवार, 31 मई 2020 (20:55 IST)

खुशखबर! भारतीय रेलवे 1 जून से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा

खुशखबर! भारतीय रेलवे 1 जून से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा - Indian Railways will start operating 200 special trains from June 1
नई दिल्ली। रेलवे ने रविवार को कहा कि एक जून से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा और पहले दिन 1.45 लाख से अधिक यात्री यात्रा करेंगे। 
 
रेलवे ने कहा कि लगभग 26 लाख यात्रियों ने एक जून से 30 जून तक विशेष ट्रेनों से यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कराई है। ये सेवाएं 12 मई से संचालित हो रही श्रमिक विशेष ट्रेनों और 30 वातानुकूलित ट्रेनों के अलावा हैं। 
 
रेलवे ने कहा कि यात्रियों को प्रस्थान से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा और जिन लोगों के पास कंफर्म या आरएसी टिकट होंगे, उन्हें ही स्टेशन के भीतर जाने और ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी।
 
केन्द्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच करानी होगी, केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेनों में प्रवेश करने या सवार होने की अनुमति दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मेरठ में अस्थायी सब्जी मंडी बनी झील, तैरती नजर आई सब्जियां, व्यापारियों ने लगाई प्रशासन से गुहार