गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways cancels these 28 special train services from 9 May, Full list
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 मई 2021 (22:52 IST)

रेलवे का बड़ा फैसला : राजधानी, शताब्दी समेत 28 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें 9 मई से रद्द

रेलवे का बड़ा फैसला : राजधानी, शताब्दी समेत 28 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें 9 मई से रद्द - Indian Railways cancels these 28 special train services from 9 May, Full list
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने गुरुवार को कई राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दीं। रेलवे ने इस फैसले के लिए कम यात्री होने और कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की बढ़ोतरी को कारण बताया। इस बीच रेलवे ने कहा कि उसने अभी तक देश भर के विभिन्न राज्यों में लगभग 2,511 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ 161 टैंकर पहुंचाये हैं।
रेलवे ने कहा कि 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अभी तक अपनी यात्रा पूरी कर ली है। उसने कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लिए 400 टन से अधिक एलएमओ के साथ 22 टैंकर रास्ते में हैं। उत्तर रेलवे द्वारा 28 ट्रेनें रद्द की गई हैं जिसमें आठ शताब्दी एक्सप्रेस, दो राजधानी एक्सप्रेस, दो दुरंतो एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शामिल हैं। उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है।
इनमें दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली शताब्दी ट्रेनें, दिल्ली से चेन्नई, बिलासपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों के लिए दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं।अधिकारियों ने कहा कि लोकप्रिय ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या से यह पता चलता है कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच कम संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, उत्तर रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि के कारण निम्नलिखित विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।मध्य रेलवे ने 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक, सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक, सीएसएमटी-पुणे स्पेशल 30 जून तक शामिल है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
AstraZeneca Vaccine के बाद खून का थक्का बनने की दर में मामूली वृद्धि, शोध में हुआ खुलासा