मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Coast Guard rescues 12 crew members of MV Kanchan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (22:24 IST)

भारतीय तटरक्षक ने संकट में फंसे एमवी कंचन के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया

भारतीय तटरक्षक ने संकट में फंसे एमवी कंचन के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया - Indian Coast Guard rescues 12 crew members of MV Kanchan
गुजरात के उमरगाम में फंसे मोटर वेसल (एमवी) कंचन के सभी 12 चालक दल के सदस्यों को बचाया। समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) मुंबई को दिनांक 21 जुलाई की दोपहर में डीजी संचार केंद्र, मुंबई से सूचना मिली थी कि खराब मौसम के बीच एमवी कंचन के ईंधन में संदूषण के कारण उसका इंजन ख़राब हो गया है।

जहाज़ पर और कोई विद्युत शक्ति नहीं है। शाम को जहाज के मास्टर ने सूचित किया कि एमवी कंचन, जो स्टील कॉइल को कार्गो के रूप में ले जा रहा था, का लंगर टूट गया है और स्टारबोर्ड (दाईं) की ओर झुक रहा है।

एमआरसीसी मुंबई ने तुरंत अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नेट (आईएनए) को सक्रिय कर दिया और एमवी हर्मीज़ को तुरंत संकट में पड़े पोत की ओर मोड़ दिया गया। समुद्र में खराब मौसमी हालात का सामना करते हुए एमवी हर्मीज ने तेजी से रात में ऑपरेशन करते हुए एमवी कंचन के चालक दल के सभी 12 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया।

फंसे हुए पोत की मदद के लिए मुंबई के डीजी शिपिंग द्वारा इमरजेंसी टोइंग वेसल (ईटीवी) वाटर लिली को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा पोत मालिकों द्वारा पोत को सहायता प्रदान करने के लिए दो टग तैनात किए गए हैं। (फोटो : पीआईबी गुजरात)
ये भी पढ़ें
मीनाक्षी लेखी के किसानों को मवाली कहने पर मचा बवाल, अमरिंदर ने कहा- पद से दें इस्तीफा