मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 100 kg heroin and weapons seized from Sri Lankan boat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (00:36 IST)

तटरक्षक ने श्रीलंकाई नौका से जब्त किए 100 किलोग्राम हेरोइन और हथियार

Indian Coast Guard
तूतीकोरिन (तमिलनाडु)। पिछले करीब 10 दिन से चलाए जा रहे अभियान में भारतीय तटरक्षक ने एक श्रीलंकाई नौका से 100 किलोग्राम हेरोइन समेत मादक पदार्थ और बंदूकें जब्त कीं। खुफिया सूचनाओं के आधार पर 17 नवंबर को शुरू हुए अभियान के बाद जब्ती के सिलसिले में चालक दल के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
 
भारतीय तटरक्षक ने कहा कि यहां समुद्र तट के पास 24 नवंबर को नौका की पहचान की गई थी। तटरक्षक ने कहा कि उसे खुफिया एजेंसियों से विश्वसनीय सूचना मिली थी कि समुद्री मार्ग से भारत में मादक पदार्थों की अवैध खेप की तस्करी की जा रही है।

बाद में सामने आया कि इस खेप को श्रीलंका की एक नौका से भेजा जा रहा है। इसके बाद तटरक्षक के पांच जहाजों को तस्करों को पकड़ने के लिए तैनात किया गया। इसके अलावा इस अभियान में दो विमानों को भी लगाया गया।

तटरक्षक ने कहा कि तूतीकोरिन के दक्षिण में मंगलवार को संदिग्ध श्रीलंकाई नौका का पता चला और ‘आईसीजीएस वैभव ने गुप्त तरीके से नौका का पीछा किया और कल शाम कन्याकुमारी से करीब 10 नॉटिकल मील दूर सही अवसर पर इस पर कब्जा किया।

संदिग्ध नौका की तलाशी में हेरोइन के 99 पैकेट, सिंथेटिक मादक पदार्थों के 20 डिब्बे, नौ एमएम की पांच पिस्तौल और एक सैटेलाइट फोन सेट मिला।शुरुआती पूछताछ में चालक दल के सदस्यों ने बताया कि कराची से एक पाकिस्तानी पोत द्वारा श्रीलंकाई नौका शेनाया दुवा पर मादक पदार्थ भेजे जा रहे थे।

तटरक्षक ने कहा, भारतीय तटरक्षक मादक पदार्थों और हथियारों की हमारे देश में तस्करी के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस बीच तटरक्षक ने एक ट्वीट में कहा कि त्वरित और समन्वित अभियान में 100 किलोग्राम हेरोइन समेत अन्य सामग्री जब्त की गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 in Delhi : दिल्ली में Corona मरीजों की मौत के हैं ये बड़े कारण...