• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army soldier video
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2017 (15:58 IST)

सेना के जवान का एक और वीडियो, क्या है परेशानी, जानें...

Indian Army soldier
सुरक्षाकर्मियों के वीडियो सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब सेना के एक और जवान का वीडियो सामने आया है। हालांकि वीडियो में जवान की शिकायत सेना से नहीं, बल्कि जहां का वह रहने वाला है, वहां के प्रशासन से है। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव का वीडियो सामने आने के बाद दो और वीडियो सामने आए थे। 
इस वीडियो में जवान ने मीडिया से भी मदद की गुहार लगाई है साथ ही डॉक्टर पर घूस लेने के आरोप लगाए हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है, जहां सेना के एक जवान ने इंसाफ के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

वीडियो...
उत्तरप्रदेश के बरेली में पदस्थ सैनिक विजय बहादुर यादव ने न्याय की गुहार पाने के लिए व्हाट्सअप से लेकर फेसबुक पर अपने वीडियो संदेश भेजे हैं और इंसाफ की गुहार लगाई है।
 
इस वीडियो में वर्दी पहने विजय बता रहा है कि वो भिंड के मौ थाना इलाके में आने वाले बमरोली गांव का रहने वाला है। दो महीने पहले जब विजय छुट्टी लेकर अपने गांव आया था तो गांव के ही कुछ लोगों से विवाद होने पर उसके और उसके भाई के साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान विजय और उसका भाई बुरी तरह घायल हो गए थे। जब मौ के सरकारी हॉस्पिटल में पुलिस ने उनका मेडिकल कराया तो डॉक्टर राहुल भदौरिया ने विजय के पिता से 10 हजार रुपए ले लिए थे। 
 
इतना ही नहीं डॉक्टर ने विरोधी पार्टी से ज्यादा पैसे लेकर विजय और उसके भाई की चोटों को कम दर्शाया। इस वजह से विजय का केस कमजोर पड़ गया। विजय ने इस बात की शिकायत भिंड कलेक्टर और चंबल संभाग के कमिशनर से भी की, लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल सका। इससे परेशान होकर विजय बहादुर ने इंसाफ पाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिए है।