• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India praised in US Congress for revoking Article 370 in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (14:56 IST)

370 का खात्मा भारतीयों के लिए खोलता है समानता के दरवाजे

370 का खात्मा भारतीयों के लिए खोलता है समानता के दरवाजे - India praised in US Congress for revoking Article 370 in Jammu and Kashmir
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना ‘सभी भारतीयों के लिए समानता’ के दरवाजे खोलता है और यह घाटी में शांति की दिशा में बढ़ाया गया कदम हो सकता है।
 
गौरतलब है कि भारत ने 5 अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को प्रदत्त विशेष दर्जा भी वापस ले लिया था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।
 
इस कदम का स्वागत करते हुए सांसद पेट ओलसोन ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष की शुरुआत में भारत की संसद ने पुष्टि की कि अनुच्छेद 370 का अस्थायी दर्जा खत्म होना चाहिए। यह खत्म हो गया। इससे जम्मू-कश्मीर की जनता को सभी भारतीय की तरह समान अधिकार मिले। यह राज्यसभा में 61 के मुकाबले 125 मतों से और लोकसभा में 70 के मुकाबले 370 मतों से पारित हुआ। इस कदम ने सभी भारतीयों के लिए समानता के द्वार खोले।
 
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह कदम कश्मीर में शांति की दिशा में उठाया गया कदम बने। ओलसोन ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था और लगातार 70 वर्ष तक इसके कारण जम्मू-कश्मीर के नागरिक अन्य भारतीयों के मुकाबले भिन्न कानूनों, नागरिकता के अलग नियमों और संपत्ति के मालिकाना हक के संबंध में भिन्न नियमों के तहत रह रहे थे।
ये भी पढ़ें
US अवैध रूप से घुसने की कोशिश, 5 भारतीय पकड़े गए