रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India Made Huge Mistake by Voting Against US: Subramanian Swamy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (07:44 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, अमेरिका के खिलाफ मतदान कर भारत ने बड़ी भूल की

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, अमेरिका के खिलाफ मतदान कर भारत ने बड़ी भूल की - India Made Huge Mistake by Voting Against US: Subramanian Swamy
नई दिल्ली। यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिका के फैसले के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत सरकार की निंदा की और कहा कि ऐसा करके भारत ने बड़ी भूल की है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक गुरुवार को प्रस्ताव लाया गया था, इस प्रस्ताव के पक्ष में 127 देशों के साथ भारत ने भी मतदान किया था।
 
स्वामी ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी दूतावास के लिए स्थान के तौर पर पश्चिम यरुशलम को चुनने के अमेरिकी फैसले पर अमेरिका एवं इसराइल के पक्ष में मतदान नहीं कर भारत ने बड़ी भूल की है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस परेड से हटाई पश्चिम बंगाल की झांकी, ममता नाराज