शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India China border, ITBP, SUV, Indian Army
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 15 मई 2016 (17:31 IST)

भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी जवानों के लिए एसयूवी

भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी जवानों के लिए एसयूवी - India China border, ITBP, SUV, Indian Army
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के ऊंचाई वाली चौकियों पर तैनात जवानों के इधर-उधर जाने के लिए महंगी एसयूवी मुहैया कराई गई है। ऐसी एसयूवी आमतौर पर शहरी इलाकों में देखने को मिलती हैं।
 
4 सफेद रंग की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) आईटीबीपी की ओर से तैनात की गई हैं। इनमें से 2 टोयोटा फॉर्च्यूनर और 2 फोर्ड इंडेवर हैं। इन वाहनों की कीमत करीब 25-25 लाख रुपए है।
 
आईटीबीपी ने इन वाहनों को अपनी कुछ सीमा चौकियों पर तैनात किया है। इन चौकियों में लद्दाख सेक्टर में समुद्र तल से 13 हजार फुट की ऊंचाई में बुर्तसे और दुंगती स्थित चौकियां तथा अरुणाचल प्रदेश में मेंचुका चौकी हैल जो 6 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
 
आईटीबीपी के यहां स्थित मुख्यालय ने इन वाहनों का दुरुपयोग रोकने के लिए निर्देश जारी किया है कि जवान और अधिकारी इन वाहनों का इस्तेमाल केवल संचालनात्मक कार्यों के लिए करेंगे।
 
आईटीबीपी के महानिदेशक कृष्ण चौधरी ने कहा कि बल के पास अपने सीमा स्थानों के लिए कई तरह के चारपहिया वाहन है जिसमें चार व्हील ड्राइव सुविधा वाले वाहन भी शामिल हैं। डीजल चालित एसयूवी में उच्च शक्ति के इंजन होते हैं और ऐसे वाहनों की जरूरत पर्वतीय क्षेत्रों में जल्द पहुंचने के लिए थी।
 
उन्होंने कहा कि हमें ऐसी ऊंचाई के लिए कुछ उच्च शक्ति के वाहनों की जरूरत थी, जहां नियमित वाहन किसी एसयूवी जितने दक्ष नहीं हैं। गृह मंत्रालय ने कुछ समय पहले हमारे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया और हमने पहले बैच में 4 ऐसे चारपहिया वाहन खरीदे।
 
उन्होंने कहा कि मैं आपसे कह सकता हूं कि हमारे जवानों के पास आवागमन के लिए जो ये स्मार्ट एवं शक्तिशाली वाहन हैं उसके मुकाबले मेरे सहित बल के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी ऐसे वाहन नहीं हैं। 
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसयूवी के भीतर कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि उसमें एक रेडियो संचार सेट लगाया जा सके और 6-7 जवान अपने हथियारों के साथ बैठे सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-चीन सीमा पर ग्रामीणों को आए संदिग्ध फोन