• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IIT Kanpur Pollution
Written By
Last Modified: कानपुर , गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (21:11 IST)

आईआईटी-कानपुर ने बनाया सबसे सस्ता प्रदूषण मापने वाला सेंसर

आईआईटी-कानपुर ने बनाया सबसे सस्ता प्रदूषण मापने वाला सेंसर - IIT Kanpur Pollution
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान—कानपुर के वैज्ञानिकों ने प्रदूषण मापने का अत्यंत सस्ता सेंसर विकसित किया है। प्रोफेसर एस एन त्रिपाठी ने बताया कि यह सेंसर ओजोन और नाइट्रोजन ऑक्साइड सहित हानिकारक गैसों के स्तर को मापेगा।
 
उन्होंने बताया कि इस क्षमता के सेंसर की कीमत आमतौर पर एक करोड़ रुपए के लगभग होती है, लेकिन यहां के वैज्ञानिकों ने इसे मात्र 50 हजार रुपए में तैयार किया है।
 
त्रिपाठी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि सेंसर का परीक्षण जून में होगा और अगर परीक्षण सफल रहा तो पहले चरण में इस सेंसर को देश के 150 शहरों में लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
CBI चीफ आलोक वर्मा बर्खास्त, एक दिन बाद ही छिनी कुर्सी