शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in tamilnadu
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (12:54 IST)

तमिलनाडु में बारिश से बुरा हाल, चेन्नई में अगले 2 दिन भी रेड अलर्ट

तमिलनाडु में बारिश से बुरा हाल, चेन्नई में अगले 2 दिन भी रेड अलर्ट - heavy rain in tamilnadu
चेन्नई। तमिलनाडु के कई जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य में भारी बारिश की वजह से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को भी राज्य में भारी का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण रेलवे ने कहा कि बारिश और जल-जमाव के कारण नौ नवंबर को चेन्नई उपनगरीय क्षेत्र में न्यूनतम सेवाएं उपलब्ध होंगी। 
 
लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई जलाशयों में पानी भर गया। लोगों के घरों तक में पानी भर गया है। चेन्नई में ज्यादातर सड़कों और गलियों में पानी जमा है। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
 
इस बीच, सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जल-जमाव वाले 290 क्षेत्रों में से 59 इलाकों में भारी उपकरणों का उपयोग कर बाढ़ के पानी को निकाला गया और शेष 231 इलाकों में पानी निकालने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
 
चेन्नई में अब तक 1,107 लोगों को 48 राहत शिविरों में रखा गया है और कुल 3,58,500 भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं। कई अन्य जिलों में भी लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है और उन्हें भोजन और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
 
मौसम विभाग ने नीलगिरी, कोयंबटूर, डिंडीगुल, थेनी, तेनकासी और तिरुनेलवेली जिलों के लिए मंगलवार को 'अलर्ट' पर रखा गया है। एक बुलेटिन में विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। मछुआरों को 9 से 12 नवंबर के बीच समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। 
ये भी पढ़ें
प्रयागराज में भाजपा नेता अजय शर्मा को गोली मारी