• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurmeet Ram Rahim case, Indian Army, Haryana
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अगस्त 2017 (17:21 IST)

राम रहीम मामला : हरियाणा, पंजाब में सेना की 24 टुकड़ियां तैनात

राम रहीम मामला : हरियाणा, पंजाब में सेना की 24 टुकड़ियां तैनात - Gurmeet Ram Rahim case, Indian Army, Haryana
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला में विशेष सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर अब तक सेना की 24 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। डेरा समर्थकों द्वारा शुक्रवार को की गई हिंसा में 31 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं।
 
सेना के सूत्रों के अनुसार हरियाणा के पंचकूला में 12 तथा सिरसा में 8 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। पंजाब के मानसा तथा मुक्तसर में 2-2 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इस बीच सेना स्पष्ट किया है कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के परिसर में उसके जवानों ने प्रवेश नहीं किया है। 
 
मीडिया में शनिवार सुबह ऐसी खबरें आ रही थीं कि पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों के साथ सेना के जवान भी डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में प्रवेश कर गए हैं। सेना की ओर जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि सिरसा में डेरा परिसर में सेना की टुकड़ियों ने प्रवेश नहीं किया है।
 
राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उसके समर्थकों ने हरियाणा तथा पंजाब में भारी हिंसा और तोड़फोड़ की थी जिसमें हरियाणा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इसके मद्देनजर हरियाणा और पंजाब के कई शहरों और कस्बों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। उपद्रवियों ने दिल्ली और उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ की थी।
 
यह देखते हुए हरियाणा पुलिस शनिवार को डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न परिसरों में कार्रवाई कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोइन अख्तर कुरैशी गिरफ्तार