मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST impact on train
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 22 जून 2017 (10:22 IST)

बड़ी खबर! जीएसटी से महंगा होगा सफर, इन रेल यात्रियों पर पड़ेगा असर

बड़ी खबर! जीएसटी से महंगा होगा सफर, इन रेल यात्रियों पर पड़ेगा असर - GST impact on train
नई दिल्ली। नई कर प्रणाली वस्तु व सेवा (जीएसटी) कर के कार्यान्वयन के बाद रेल में एसी व प्रथम श्रेणी में यात्रा करना थोड़ा महंगा हो जाएगा। जीएसटी का कार्यान्वयन एक जुलाई से होने जा रहा है। जीएसटी के कार्यान्वयन से टिकट शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जाएगा।
 
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह सेवा कर रेल में केवल एसी व प्रथम श्रेणी में यात्रा करने पर लगता है। इस लिहाज से अगर किसी टिकट की लागत इस समय 2000 रुपए है तो अगले महीने से वह 2010 रुपए की पड़ेगी।
 
इस बीच रेलवे ने जीएसटी के कार्यान्वयन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो कि सुनिश्चित करेगा कि नयी कर प्रणाली को सुगम तरीके से कार्यान्वित किया जा सके।
 
अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे में जीएसटी के असर के आकलन के लिए भी एक परामर्शक की सेवाएं ली गई हैं। चूंकि जीएसटी का पंजीकरण पैन ब्यौरे पर आधारित है इसलिए रेलवे ने अपना पैन पहले ही हासिल कर लिया है। रेलवे ने प्रत्येक मंडल में महाप्रबंधक को जीएसटी अनुपालन के लिए प्रधान अधिकारी नियुक्त किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक में मेहदी हसन की कब्र का हुआ बुरा हाल, बेटों ने मांगी मोदी से मदद