शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST, Arun Jaitley
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (20:39 IST)

#जीएसटीकादर्द : कुछ सामान होंगे सस्ते, जेटली का ऐलान

#जीएसटीकादर्द : कुछ सामान होंगे सस्ते, जेटली का ऐलान - GST, Arun Jaitley
नई दिल्ली। जीएसटी को लेकर छोटे और मझले व्यापारियों को राहत देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कुछ सामानों पर टैक्स घटाने की भी घोषणा की। इनमें कुछ 28 से 18 फीसदी किया गया है, जबकि कुछ पर 12 से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। 
 
आइए जानते हैं, किन उत्पादों पर जीएसटी कम होगा...
* खाखरा
* गैर ब्रांडेड आयुर्वेदिक दवाइयां
* नमकीन
* फर्श बनाने में काम आने वाला पत्थर जैसे कोटा स्टोन (मार्बल और ग्रेनाइट को छोड़कर)
* स्टेशनरी आयटम
* कपड़े
* कटे हुए आम
* डीजल इंजिन और पंप के पुर्जे। 
* जरी के कपड़े